चमोली। जिले के दशोली विकासखंड अंतर्गत निजमुला घाटी के ग्राम दुर्मी के मक्खी तोक में मंगलवार को भालू ने एक चरवाहे पर हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गौणा निवासी गोपाल लाल अपनी बकरियों को चराकर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान बकरियों में भगदड़ मच गई।
इसी बीच साथ चल रहा पालतू कुत्ता स्वामी भक्ति दिखाते हुए भालू से भिड़ गया, जिसके बाद भालू गोपाल लाल को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इससे गोपाल लाल की जान बच गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल चरवाहे को बिरही लाकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि निजमुला घाटी में भालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा गाड़ी सैंजी, निजमुला, गौणा, दुर्मी, पगना, पाणा, ईरानी और झिंझी के लोग दहशत में हैं।
प्रधान भगत सिंह के अनुसार राइंका निजमुला में 200 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और आए दिन स्कूल के पास भालू देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने वन विभाग से भालुओं की संख्या नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इधर, देवलधार और मंडल सिरोली क्षेत्र में भी दोपहर के समय भालू दिखाई देने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी और शोर मचाकर भालू को जंगल की ओर भगाया। शाम को वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त की।

